आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम
पूर्णिया. वार्ड नंबर दस स्थित प्राथमिक विद्यालय शिवनगर नेवालाल चौक में शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची महापौर विभा कुमारी, वार्ड पार्षद किरण देवी सहित अधिकारियों का स्वागत स्थानीय लोगों बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर किया.इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आपकी जो समस्याएं उभरकर जिला एवं नगर प्रशासन के सामने आयी हैं, उसका समाधान जल्द किया जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से वार्डवासियों ने नगर एवं जिला प्रशासन के समक्ष सड़क, नाला, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, बिजली, नल-जल सहित मूलभूत समस्याएं रखी. महापौर ने कहा कि यद्यपि इस कार्यक्रम का नाम ही आपका शहर, आपकी बात रखा गया है तो जाहिर है इसमें आप लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा और इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 2011 में जब नगर निगम का विस्तार हुआ तो ग्राम पंचायतों को काटकर 11 नये वार्डों का निर्माण किया गया. गांव से शहर का हिस्सा बनने के कारण इन वार्डों का समुचित विकास नहीं हो पाया. इन वार्डों के विकास के लिए नए तरीके से विकास योजनाओं के निर्धारण की आवश्यकता है. आप अपनी जरूरतों को बताएं, हम उसे विकास योजनाओं में शामिल कर मूर्त रूप देंगे. आपकी योजनाओं को नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा. वार्ड पार्षद किरण देवी ने कहा कि आशा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जो भी समस्याएं निकलकर सामने आयी हैं उसका भी जल्द ही समाधान करते हुए वार्ड में अन्य वार्डों की तरह नागरिक सुविधाएं बहाल होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद स्वपन घोष, राकेश राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बहादुर यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, अंकिता भरद्वाज रूप सहित जिला एवं नगर निगम के अधिकारी, कर्मी एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

