बर्तन के बाजारों में इस बार किया जा रहा है कई नये आइटमों का स्टॉक
पर्व को लेकर शहर में जगह-जगह आबाद होने लगी है मौसमी दुकानें
पूर्णिया. दीपावली का त्योहार इस बार 18 अक्टूबर को धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है. आगामी 20 अक्टूबर को दीपावली होगी. इस त्योहार के आरंभ में यानी धनतेरस का काफी महत्व माना गया है जिसमें बर्तनों की खरीदारी अहम होती है. हालांकि धनतेरस में ज्वेलरी के साथ बाइक, फोरव्हीलर समेत कई नये सामान खरीद कर घर लाए जाते हैं पर धार्मिक मान्यताओं में वर्तन का ज्यादा महत्व बताया गया है. वैसे, दीपावली की खरीदारी भी शुरू हो गई है. इस बार उम्मीदों के साथ हर सेक्टर के कारोबारी अपनी दुकानें सजाने लगे हैं. अगर देखा जाए तो दशहरा खत्म होने के बाद से ही शहर में बर्तन समेत अलग-अलग बाजार आबाद होने लगे हैं जहां एक से बढ़कर एक नये आइटमों का स्टॉक किया जा रहा है. शहर के कारोबारियों की मानें तो इस साल बेहतर कारोबार की उम्मीद है. कारोबारियों का मानना है कि इस बार पिछला रिकार्ड टूट सकता है. कारोबारियों की मानें तो इस साल सिर्फ बर्तन का कारोबार करोड़ पार कर जाने की उम्मीद है. यहां उल्लेख्य है कि पिछले साल खेती किसानी बहुत अच्छी नहीं रही थी पर इस साल किसानों के बीच फसलों को लेकर खुशहाली नजर आ रही है. इस साल अमूमन सीजन की सभी फसलें अच्छी हैं और बाजारों में उसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं.धनतेरस-दीपावली को ले बना है उत्साह
फसलों की अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति के कारण धनतेरस और दीपावली को लेकर किसानों में खासा उत्साह बना हुआ है. पहले से खरीदारी की सूची भी बनायी जा रही है, बर्तन के कारोबारी सुशील साह बताते हैं कि किसानों की आमदनी पर ही बाजार अधिक निर्भर रहता है और इस बार बेहतर बिकवाली की उम्मीद बनी हुई है क्योंकि खेती किसानी में सुधार से जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार आया है.दशहरा बाद से ही हो रही टीवी व फ्रिज की बुकिंग
त्योहारों के सीजन में इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाजार धूम पर रहने वाला है. दशहरा खत्म होने के बाद से ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री और धनतेरस की बुकिंग शुरू हो गई है. ग्राहकों की रुझान को देखते हुए विभिन्न दुकानदारों ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का स्टॉक पूरा कर लिया है. धनतेरस को लेकर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, होम थियेटर आदि की बुकिंग शुरू हो गई है. कारोबारियों की मानें तो इस साल बेहतर विक्री की उम्मीद है और यही वजह है कि कंपनियों को दुबारा आर्डर देकर स्टॉक पूरा कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

