9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार व प्रशासन का मुख्य उद्देश्य : लेशी सिंह

सरकार आपके द्वार सह प्रशासन गांव की ओर

धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर में ‘सरकार आपके द्वार सह प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर राजस्व हाट परिसर में शनिवार को बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ‘सरकार आपके द्वार सह प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत समेत जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई हो रही है. इस कार्यक्रम में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी आपलोगों के बीच मौजूद हैं. सरकार और प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आपकी समस्या का त्वरित समाधान करना है. अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि चुनाव से पूर्व ही मेरी जिलाधिकारी से इस विषय पर चर्चा हुई थी, परंतु बीच में चुनाव आ गया था. अब चुनाव खत्म होते इस विषय पर जिला पदाधिकारी से बात हुई. इसकी शुरुआत बिशनपुर पंचायत से हो गई है. आने वाले दिनों में अन्य पंचायतों में की जाएगी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री लेशी सिंह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत, उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, पंचायत की मुखिया ऊषा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम का संचालन उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रवीन्द्रनाथ, अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नेहा भारती सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे. मंत्री ने की डीएम-एसपी के कार्यों की तारीफ इस दौरान मंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की भी जमकर तारीफ की. कहा कि जिला पदाधिकारी भी युवा हैं. उनके आने से जिला में विकास की गति में बढ़ोतरी हुई है. पूर्णिया जिला में अच्छा विकास हो रहा है. हमलोग भी नजर बनाए हुए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक के बारे में उन्होंने कहा कि इनकी अगुवाई में पूर्णिया जिला कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. यह भी अपने कार्यों को लेकर तत्पर रहती हैं. इनलोगों से आगे भी अच्छा करने का हमलोग उम्मीद और यकीन रखते हैं. एक सप्ताह के भीतर होगा समाधान : डीएम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आज हमलोग आए हुए हैं. आपकी सुनवाई के लिए कुल 34 काउंटर लगाए गए हैं. आपकी अपनी समस्या को लेकर संबंधित काउंटर पर आवेदन कीजिए. प्रशासन एक सप्ताह के भीतर आपके आवेदन पर समीक्षा कर उनका समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आवेदन लिखने नहीं आता है, उनके लिए यहां लोग मौजूद हैं. आप उनके पास जाइए और आवेदन लिखवाइए. प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लाभार्थियों का नाम सूची में नहीं है, वह भी संबंधित काउंटर पर आवेदन कीजिए. प्रत्येक काउंटर पर आपके सुनवाई के लिए अधिकारी और कर्मी मौजूद हैं. थाना में भी लगाया जायेगा जनता दरबार : एसपी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाते हैं. अब उन्हें नहीं लगाना पड़ेगा. अब स्थानीय थाना पर ही जनता दरबार लगाया जायेगा. सफ्ताह में दो दिन लगाये जाएंगे. आज लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए डायल 112 पूरे 24 घंटा मुस्तैद रहता है. पहले लोगों को शिकायत करने में परेशानी होती थी. लोगों के पास थानाध्यक्ष का नंबर नहीं होता था. अब डायल 112 पर पुलिस 20 से 30 मिनट के भीतर आपके पास पहुंचेगी. उन्होंने बताया महिलाओं के लिए अब थाना स्तर पर अलग से हेल्प डेस्क बनाया गया है.वहां महिला पदाधिकारी रहती हैं. आप बेहिचक अपनी बात वहां रख सकते हैं. कार्यक्रम में कुल 34 स्टॉल लगाये गये कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 34 स्टॉल लगाये गये थे. इसमें मुख्य रूप से पंचायती राज विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पीएचईडी विभाग, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म – मृत्यु, विद्युत विभाग, जीविका का स्टॉल शामिल है. आवेदन को लेकर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हुए थे. लोग संबंधित विभाग पर आवेदन करते नजर आये. लाभुकों को सौंपी गयी चाबी कार्यक्रम के दौरान मंत्री के हाथों आवास योजना से बनाई गई घर के गृह प्रवेश के लिए चाबी सौंपी गई. वहीं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो विद्यार्थियों को चेक भी सौंपा गया. अनुकम्पा के तहत मिलने वाली नौकरी में लगभग एक दर्जन लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel