22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से काटे गये नाम की आज जारी होगी सूची

एसआइआर में कुल 2,73,920 मतदाता हुए सूची से बाहर

एसआइआर में कुल 2,73,920 मतदाता हुए सूची से बाहर

पूर्णिया.सोमवार को जिला प्रशासन मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर किये गये नाम की सूची जारी करेगा. इसके साथ भी काटे गये नाम के कारण भी बताये जायेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ने बताया कि मतदाता सूची से बाहर किये गये मतदाता यानि जिनके नाम कट गये हैं, वैसे मतदाताओं के क्षेत्रों वाले नगर परिषद्, नगर निगम, नगर पंचायत सहित ग्रामीण पंचायत, प्रखंड कार्यालय और सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर इस सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जहां लोग काटे गये मतदाता के नाम और काटने की वजह दोनों का अवलोकन कर सकेंगे. इसके अलावा लोग विभाग के वेबसाइट पर जाकर खुद भी लॉग इन कर अपना इपिक नंबर डालकर देख सकते हैं. बताते चलें कि मतदाताओं के लिए 1 अगस्त से इस सूची पर अपना दावा और आपत्ति पेश करने का मौक़ा दिया गया है.30 सितम्बर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना पूर्व से ही तय है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा जिले में मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर विगत 24 जून से 25 जुलाई तक चलाये गये प्रथम चरण के अभियान की समाप्ति के पश्चात जिले में पूर्व मतदाता सूची के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या में से लगभग ढाई लाख से ज्यादा मतदाताओं का अंतर पाया गया. ये वैसे मतदाता हैं जिनका या तो निधन हो चुका है या जिनके नाम दो स्थानों पर है अथवा दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर गए हैं. या फिर घर घर निरीक्षण के तहत बीएलओ द्वारा उपस्थित नहीं पाया गया. मालूम हो कि पूर्व के मतदाता सूची के अनुसार सातो विधानसभा को मिलाकर कुल 22 लाख 68 हजार 431 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल थे. इनमें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची के प्रारूप के अनुसार पूर्णिया में सातो विधानसभा को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 1994511 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 1051164 है जबकि 943275 महिला मतदाता है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 72 है. इस प्रकार अगर अंतर को देखा जाय तो उसकी कुल संख्या 2 लाख 73 हजार 920 है. बाद के समय में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने की शिकायत पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची से बाहर किये गये सभी मतदाताओं के नाम एवं सूची से बाहर करने की वजह के साथ प्रकाशित करने के आदेश दिए. इसके बाद निर्वाचन आयोग सोमवार से इस सूची को कारणों सहित जारी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel