29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया व आसपास के लोगों के लिए सहज होगा दिल्ली व अमृतसर का सफर

अमृतसर जाने के लिए अब कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता बहुल जल्द खत्म होने जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया जंक्शन होते हुए अररिया प्रतापगंज के रास्ते अमृतसर तक जायेगी ट्रेन

आगामी 21 मई से शुरू होने जा रहा है अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन

प्रत्येक बुधवार को चलेगी विशेष ट्रेन, पंजाब दिल्ली जाने वालों को होगी सहूलियत

प्रतिनिधि, पूर्णिया. अमृतसर जाने के लिए अब कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता बहुल जल्द खत्म होने जा रही है. अब आप पूर्णिया जंक्शन से ही अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ सकते हैं. रेलवे के सूत्रों की मानें तो आगामी 21 मई से यह सुविधा मिलने वाली है. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन कटिहार से चलकर पूर्णिया जंक्शन से गुजर कर अररिया, फारबिसगंज, ललित ग्राम, होते हुए अमृतसर की ओर जायेगी. हालांकि यह तात्कालिक सुविधा है पर माना जा रहा है कि जोगबनी में पिट लाइन का निर्माण पूरा होते ही यह सुविधा स्थायी हो जायेगी. इस सूचना से पूर्णिया के रेलयात्रियों ने खुशी जाहिर की है.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रेलवे ने पहले भी इसकी घोषणा की थी पर कई कारणों से इस रूट पर ट्रेन नही चलायी जा सकी. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि उसी ट्रेन को ग्रीष्मकालीन का नाम देकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर के लिए खुलेगी जो पूर्णिया जंक्शन, अररिया, फारबिसगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला, जालंधर होते हुए अमृतसर जायेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05735 के रूप में अमृतसर से 23 मई से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को खुलकर कटिहार आयेगी. अमृतसर जाने के क्रम में यह ट्रेन कटिहार से रात्रि 9:00 बजे खुलकर 22.30 बजे रात्रि पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. यहां मात्र दो मिनट का ठहराव होगा और 22.32 बजे अररिया के लिए खुल जायेगी.

पटना के लिए मिले इंटरसिटी का लिंक ट्रेन

अमृतसर एक्सप्रेस के परिचालन का नागरिकों ने स्वागत किया है और असुविधा को लेकर नाराजगी भी जतायी है. नागरिकों का कहना है कि कम से कम कटिहार से पटना के लिए खुलने वाली इंटरसिटी का लिंक ट्रेन पूर्णिया से हो जाये तो पर्व त्योहारों में पटना की राह आसान हो सकती है. नागरिकों के साथ अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मियों ने रेल मंत्रालय से इसके लिए मांग की है और कटिहार के डीआरएम से इसकी अनुशंसा करने का आग्रह किया है. नागरिकों का कहना है कि पिछले साल कटिहार-पटना इंटरसिटी का सप्ताह में पांच दिन परिचालन पूर्णिया जंक्शन से किये जाने की घोषणा हुई थी, पर इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है. नागरिक चाहते हैं कि पूर्णिया से कोई लिंक ट्रेन शुरू हो जाए जिससे वे सुबह छह बजे कटिहार जाकर इंटरसिटी पकड़ सकें.

अधर में है प्रस्ताव

रेलवे सूत्रों के अनुसार, पिट लाइन के साथ इंटरसिटी और आम्रपाली समेत कटिहार से खुलने वाली सभी ट्रेनों के पूर्णिया होते हुए परिचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को पिछले साल ही भेजा गया था, मगर इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो सकी है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि पिट लाइन के बगैर लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है. प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि इस दिशा में राजनीतिक स्तर पर दबाव बनाए जाने की जरूरत है और पूर्णिया इस मामले में पीछे रह गया है.

यात्रियों की परेशानी

पूर्णिया से पटना जाने वाले यात्री झेलते हैं मुसीबत दरभंगा जाने-आने के लिए अपनाना पड़ता है टेढ़ा रूट इंटरसिटी होने से एक दिन में संभव है पटना का सफर इसके लिए लगता है दो दिनों का चक्कर, व्यर्थ व्यय भी ————–आकड़ों का आईना 254 साल पुराना है पूर्णिया जिला 11 रेलवे स्टेशन हैं पूर्णिया जोगबनी रेलखंड पर 08 हॉल्ट है पूर्णिया से जोगबनी के बीच 07 जोड़ी ट्रेनें कटिहार जोगबनी के बीच चलती हैं 02 एक्सप्रेस ट्रेन चलती है इस रूट में 5000 यात्री रोजाना करते हैं सफर 3000 टिकट रोजाना कटती है 03 रैक प्वाइंट्स हैं इस रेल परिक्षेत्र में

——–

कहते हैं अधिकारी

अभी विधिवत इसके लिए कोई लिखित आदेश नहीं आया है पर रेलवे की इस तरह की योजना है. पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का पूरा इंतजाम है. प्लेटफाॅर्म और ट्रेनों में भी पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं.

मुन्ना कुमार, स्टेशन प्रबंधक

———–फोटो- 8 पूर्णिया 1- पूर्णिया जंक्शन का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel