11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनेट की बैठक में छाया रहा पूर्णिया कॉलेज का मसला

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में बीते 30 मार्च को हुई सीनेट की पांचवी बैठक में पूर्णिया कॉलेज का मसला छाया रहा. सीनेटर और वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजीव कुमार ने पूर्णिया कॉलेज के शैक्षणिक विकास की ओर सीनेट का ध्यान आकृष्ट कराया. पूर्णिया कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रहे डॉ. संजीव ने पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की. उन्होंने बताया कि पूर्णिया कॉलेज में बीएड के लिए भवन पूर्णरूप से बनकर तैयार है. पूर्णिया कॉलेज की ओर से बीएड की पढ़ाई को लेकर पूर्णिया विवि को प्रस्ताव भी दिया गया है. इस प्रस्ताव पर शीघ्र अग्रेतर कार्यवाही किये जाने की जरूरत है. उन्होंने नैक के तीसरे चरण के मूल्यांकन के लिए पूर्णिया कॉलेज में अभी से तैयारी शुरू किये जाने पर जोर दिया. उन्होंने सीनेट में कहा कि दूसरे चरण के मूल्यांकन के दौरान नैक पियर टीम ने पूर्णिया कॉलेज को शोध एवं अन्य विषयों पर कई अहम सुझाव दिये हैं. उन सुझावों को रेखांकित करते हुए उस अनुरूप आगे बढ़ने की जरूरत है. इसके लिए कॉलेज गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आइक्यूएसी की नियमित बैठक कराये जाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel