पूर्णिया. पिछले दिनों दिबरा बाजार के आठ व्यक्तियों की बारात जाने के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. भाजपा किसान मोर्चा बागवानी के प्रदेश संयोजक अरविन्द कुमार भोला साह ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद श्री साह ने कहा कि एक ही मोहल्ले के लोगों का एक साथ खुशी के मौके पर दुखद दुर्घटना होना यह किसी भी बिपदा से कम नहीं है. श्री साह ने कहा शादी ब्याह के समय में छोटी गाड़ी वाले पैसे के चक्कर में आराम भूल जाते हैं और एक के बाद एक बारात लगाने का कोशिश करते रहते हैं. इस वजह से ऐसी दुर्घटनाएं होती है. जिनके घर का चिराग बुझ गया, उन्हें तो हम वापस नहीं ला सकते मगर इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. यह घटना काफी मन को विचलित करने वाली है. भगवान् पीड़ित परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

