11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धुबड़ी से निकला शहीदी नगर कीर्तन का जत्था आज पहुंचेगा पूर्णिया

पूर्णिया

पूर्णिया. सिखों के नवम गुरु, गुरु तेग बहादुर की शहीदी एवं दशवें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह के गुरुवाई के 350वें वर्ष के मौके पर असम के धुबड़ी से निकला शहीदी नगर कीर्तन का जत्था आज पूर्णिया पहुंचेगा. इस जत्थे के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग इन्तजार में हैं. जिले के श्री गुरु नानक सत्संग सभा, पूर्णिया कमेटी के सचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी उर्फ़ लवली सिंह ने बताया कि धुबड़ी से गुरुवार को निकला यह जत्था सिलीगुड़ी व किशनगंज होकर आज दिन के लगभग 12 बजे पूर्णिया पहुंचेगा. इसकी अगुवाई के लिए लोग गुलाबबाग जीरो माइल पर मौजूद रहेंगे जबकि इस जत्थे में शामिल सभी लोगों के स्वागत की व्यवस्था मरंगा बियाडा के समीप एनएच के निकट की गयी है. उसके पश्चात यह जत्था कटिहार के बरारी स्थित लक्ष्मीपुर गुरुद्वारे के लिए प्रस्थान करेगा जहां नगर कीर्तन व अन्य कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात वापस मरंगा और गुलाबबाग होकर पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए प्रस्थान कर जाएगा. उन्होंने कहा पूर्णिया से बड़ी संख्या में लोग इस जत्थे के आगमन से लेकर वापसी तक इसके साथ शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस जत्थे में करीब 40 बड़ी वाहनें शामिल हैं इसके अलावा छोटी चारपहिया गाड़ियां भी हैं. गुरुग्रंथ साहब की पालकी के लिए 40 फुल लम्बी और 18 फुट उंची विशेष वाहन की व्यवस्था की गयी है वहीँ शामिल विशेष वाहनों की भव्य रूप से साज सज्जा करते हुए उनपर गुरुग्रंथ साहब एवं अन्य वाहन पर गुरु तेग बहादुर साहब के शस्त्र को भी भ्रमण कराया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग इस जत्थे में शामिल हैं और पूर्णिया प्रमंडल के अन्य जिलों से भी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel