पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर विवेकानंद सिंह का स्वागत कुलपति कक्ष में पूर्णिया कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से शॉल एवं बुके भेंट कर किया गया. पूर्ववर्ती छात्र संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षण संस्थानों के विकास की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. छात्रों एवं विश्वविद्यालय कर्मी के साथ सहानुभूतिपूर्वक समस्याओं के समाधान के लिए अलग से कक्ष की स्थापना करने की मांग उठायी. विश्वविद्यालय के अधीन पड़ने वाले महाविद्यालयों की भूसंपदा को संरक्षित एवं संवर्धन करने की मांग की .पूर्णिया कॉलेज कैंपस में सांसद कोटे से बने पूर्ववर्ती छात्र संघ कार्यालय के चारदीवारी के निर्माण एवं उद्घाटन का आग्रह किया. शिष्टमंडल में पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार , उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , सचिव अविनाश कुमार , कोषाध्यक्ष विनय साह आदि शामिल थे . फोटो. 17 पूर्णिया 37- कुलपति का स्वागत करते पूर्ववर्ती छात्र संघ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है