अब तक किया जा चुका है 122 समितियों का चयन
पूर्णिया. सहकारिता विभाग द्वारा जिले में पहली नवम्बर यानि कल से धान की खरीद शुरू हो रही है. यह खरीद अगले वर्ष फरवरी तक की जायेगी. धान की खरीद पैक्सों और व्यापारमंडलों के माध्यम से की जानी है इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार सहकारिता विभाग द्वारा साधारण धान के लिए 2369 रूपये तथा ग्रेड A धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल दर का निर्धारण किया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धान की खरीद के लिए अबतक कुल 122 समितियों का चयन टास्क फोर्स के द्वारा किया जा चुका है. निबंधित रैयत किसानों के लिए अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमा 250 क्विंटल जबकि गैर रैयत निबंधित किसानों के लिए अधिकतम सीमा 100 क्विंटल निर्धारित किया गया है. धान अधिप्रप्ति के समय किसान अपनी पसंद के किसी भी अधिप्राप्ति केंद्र पर धान बेच सकते है. पैक्स को धान उपलब्ध करने वाले किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर उनके खाते में धान की राशि का भुगतान किया जाएगा. धान की खरीद के लिए विभाग ने पूर्व में ही पैक्सों एवं व्यापारमंडलों में भंडारण की व्यवस्था के साथ साथ नमी मापक, माप तौल यंत्र सहित आधार आधारीय सत्यापन हेतु उपकरण सुनिश्चित रखने के आदेश जारी कर दिए थे. वहीं विभाग द्वारा डिफॉल्टर पैक्सों एवं व्यापारमंडलों से धान की खरीद नहीं की जायेगी. बताते चलें कि पिछले खरीद सत्र में विभाग के द्वारा लगभग 75 हजार एमटी से ज्यादा धान की खरीद की गयी थी.किसानों के लिए व्यवस्था
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटलखरीद के 48 घंटे में भुगतान
रैयत किसानों के लिए अधिकतम सीमा 250 क्विंटलगैर रैयत किसानों के लिए अधिकतम सीमा 100 क्विंटल
खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 तकबोले अधिकारी
अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने हेतु इस सत्र में सहकारिता विभाग अपने पैक्सों और व्यापार मंडलों के माध्यम से 1 नवम्बर से लेकर 28 फरवरी 2026 तक धान की खरीद करेगी. इस निर्धारित अवधि के दौरान किसान अपने धान की पैदावार को अच्छी तरह सुखाकर साफ़ सुथरी स्थिति में क्रय केंद्र पर लायें. धान उपलब्ध करने वाले किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर उनके खाते में धान की राशि का भुगतान किया जाएगा.अजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

