10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निपरीक्षा में पास होगा निगम, रैन फाइटिंग की तैयारी तेज

रैन फाइटिंग की तैयारी तेज

निगम का दावा : इस साल बरसात में नहीं होगा कहीं जल जमाव शहर के सभी इलाकों में वार्डवार की जा रही है नालों की सफाई नागरिकों को है उम्मीद, मुहल्लों में जल निकासी का होगा पुख्ता इंतजाम पूर्णिया. बरसात में होने वाली अग्निपरीक्षा के लिए इस बार नगर निगम ने पहले से रैन फाइटिंग की तैयारी तेज कर दी है. निगम का दावा है कि शहर में इस बार जलजमाव का संकट नहीं रहेगा. इसके लिए न केवल पर्याप्त साधन जुटाए गये हैं बल्कि नाला उड़ाही का काम भी तेज कर दिया गया है. इसके लिए बड़ी कार्य योजना बनायी गयी है जिसमें वार्ड वार पूरे शहर में नालों की सफाई का अलग-अलग जिम्मा सौंपा गया है. इस लिहाज से निगम ने अपने सभी उपकरण लगा दिए है. समझा जाता है कि पहले से सतर्क रहने के कारण शहर के मुहल्लों में इस साल बारिश के मौसम में राहत मिलेगी. गौरतलब है कि अगले ही महीने मानसून प्रवेश करने वाला है. मौसम विभाग ने भी इस साल ज्यादा बारिश होने की संभावना जतायी है. इसी को देखते हुए मानसून शुरू होने से पहले शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के छोटे- बड़े नालों में पहले से जमा हुआ गाद निकाला जा रहा है ताकि विभिन्न वार्डों में जलजमाव ना हो और बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ संभव हो सके. नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से सफाई का काम किया जा रहा है. सफाई कार्य को मजदूरों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के माध्यम से पूर्ण करने का काम किया जा रहा है. बरसात के समय शहरी क्षेत्र के मुहल्लों से जल निकासी आसानी से हो इसके लिए नगर निगम की ओर से अभियान मोड में काम किया जा रहा है. सफाई में मानव बल के साथ लगाए गये संसाधन नगर निगम की ओर से सफाई एजेंसी की टीम ने मानव बल के अलावा अपने सभी संसाधनों के साथ सफाई अभियान को गति दी है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्य तेज़ी से जारी है और हर स्थान पर नालों की गहराई से सफाई की जा रही है. इस अभियान में सबसे अधिक फोकस नाला उड़ाही पर दिया जा रहा है, ताकि पानी के निकासी मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट न रह जाए. नगर आयुक्त द्वारा अभियान की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके. इधर, नाले की साफ-सफाई की रोजाना मोनिटरिंग के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह सफाई स्थल पर पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं जिस नाले की बेहतर साफ-सफाई नहीं हुई उस नाले को दोबारा सफाई करने के लिए सफाई कर्मी को बोला जा रहा है. कई मुहल्लों में नालों की सफाई पूर्ण नगर निगम के मुख्य नाला लालगंज, नरकटिया सहित सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई रोजाना हो रही है. शहर के मधुबनी, खुश्कीबाग, महबूब खान टोला, नवरतन हाता, नेताजी चौक, जिला स्कूल रोड, भट्ठा बाजार, गिरजा चौक सहित विभिन्न मुहल्ले के नालों की सफाई पूर्ण हो चुकी है. इसके अलावा अन्य वार्डों में स्थित नालों जिनसे बारिश में समस्या उत्पन्न होने का खतरा है, उनकी सफाई का काम भी किया जा रहा है. सफाई अभियान में मजदूरों के साथ भारी वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. नाले की साफ-सफाई में करीब दो सौ सफाई कर्मी शामिल है. इसके अलावा तीन से चार जेसीबी, दो रोबोट सहित दर्जनों ट्रेक्टर शामिल है. युद्धस्तर पर जारी है काम उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र में अधिकांश नालों की सफाई कर ली गयी है. अन्य नालों की सफाई का काम भी युद्धस्तर पर जारी है. जिसे बरसात से पहले संपन्न करवा लिया जाएगा . इसके अलावा नगर निगम के पास पानी निकासी के लिए पंप सेट से लेकर हाईटेक वाहन भी है. इससे जलजमाव वाले क्षेत्र से आसानी से जल निकासी हो सके. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मानसून से निबटने में नगर निगम सक्षम नहीं है. एक तरफ सड़क और नालों की निर्माण कर चल रहे हैं तो दूसरे तरफ दर्जनों नालों की सफाई चल रही है. प्रयास है कि लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाए. ————————– आंकड़ों पर एक नजर 46 वार्ड हैं पूर्णिया नगर निगम में 50 फीसदी से अधिक नालों की सफाई 200 की संख्या में मानव बल लगे हैं नाले की सफाई में 04 बड़ा नाला है शहर में 200 से अधिक छोटे-बड़े नाले हैं मुहल्लों में 10.51 फीसदी लोग रहते शहर में 1000 पुरुष पर 921 महिलाएं हैं जिले में कहती हैं महापौर मानसून को देखते हुए शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. मानसून से निबटने में नगर निगम सक्षम है. एक तरफ सड़क और नालों की निर्माण कर चल रहे हैं तो दूसरे तरफ नालों की सफाई चल रही है. प्रयास है कि शहरवासियों को परेशान नहीं होने दिया जाए. नालों की साफ-सफाई के बाद ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करने का आदेश दिया गया है. विभा कुमारी, महापौर पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel