प्रतिनिधि, केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में बुधवार को मकई खेत से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. पूर्णिया- सहरसा रेलवे लाइन के दायीं ओर खेत में युवक का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. मुखिया नीरज कुमार मेहता की सूचना पर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच पड़ताल के दौरान मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए .रेलवे लाइन पर बिखरा हुआ बेल्ट का बकलस एवं खाली झोला फेंका हुआ पाया गया . पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया.थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया की मृतक दर दर भटकने वाला विक्षिप्त युवक था. मुखिया नीरज कुमार मेहता ने बताया कि बुधवार की सुबह मजदूरों द्बारा सूचना मिली थी कि खेत में युवक का शव है. मृतक को मंगलवार की शाम करीब 5 बजे गोकुलपुर गाव स्थित अलीनगर रेलवे हाल्ट एवं गोकुलपुर चौक पर घूमते हुए देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है