10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को ले बड़हरा कोठी में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

बड़हरा कोठी

बड़हरा कोठी. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बीते मंगलवार को बड़हरा कोठी में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे. फ्लैग मार्च बड़हरा थाना परिसर से शुरू होकर पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कबूतरा स्थान चौक, प्रखंड मुख्यालय होते हुए पुनः थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं आचार संहिता के पालन को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की.प्लेग मार्च के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों एवं आम नागरिकों से अपेक्षा है कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.फ्लैग मार्च में पुलिस बल के जवानों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय थानाकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel