केनगर. के नगर प्रखंड के अंतर्गत नवनियुक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने अपना योगदान शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के नगर में दिया. योगदान के बाद शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षक हिमांशु शेखर, जय किशोर ठाकुर, रफ़्तार आलम प्रधान शिक्षक त्रिलोक झा, सुमंत कुमार, ऋषि कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. प्रमंडलीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि नये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में के नगर प्रखंड में शिक्षा में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा तथा शिक्षक समुदाय को हर स्तर पर सहयोग प्राप्त होगा. शिक्षक मोल झा ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहुत ही अनुभवी और नेकदिल अधिकारी हैं. शिक्षकों की सभी समस्याओं का निदान समय पर होगा. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों के सहयोग से प्रखंड में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए निष्ठा से कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

