पूर्णिया. जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने पूर्णिया में तारामंडल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश को साधुवाद दिया है और कहा है कि अब पूर्णिया के हजारों छात्र और छात्रा को अंतरिक्ष में हो रहे सभी ग्रहों, तारामंडल ,नक्षत्र सहित अनेक अंतरिक्ष संबंधी ज्ञान का लाभ मिलेगा. पूर्णियावासी इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्री सुमित सिंह को अपनी ओर से शुभकामनायें दी है. बिहार प्रदेश जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव मो मुजबिल हुसैन, बिहार प्रदेश जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव अंजन सिंह, जिला जदयू पूर्णिया महासचिव संजीव रेणु, जदयू के वरिष्ठ नेता रणजीत पासवान, जदयू महासचिव राहुल कुमार सोनू , जिला सचिव अमित सिंह, जदयू नेता नवल राय सहित दर्जनो दल के नेता ने भी हार्दिक बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है