पूर्णिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण और विद्यालय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले कन्या उच्च विद्यालय, भट्ठा दुर्गाबाड़ी के तीन छात्राओं को प्रज्ञा प्रसाद मेमोरियल द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए गुड़िया कुमारी, सादिया प्रवीण और अरुणा कुमारी को क्रमशः 12500, 7500 और 5000 रूपये का चेक प्रज्ञा प्रसाद मेमोरियल के नेहा कुमारी और प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार झा द्वारा प्रदान किया गया. उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए भट्ठा मध्य विद्यालय बंगला के प्रधानाचार्य राम देव दास ने कहा कि समयबद्ध तरीके से और समय का सदुपयोग कर विद्यार्थी परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए उपस्थित छात्राओं को कई टिप्स दिए. इस अवसर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन के राज्याध्यक्ष ए के बोस ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा निर्धन विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए समय समय पर सहायता प्रदान की जाती है.प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार झा ने बताया कि संसाधनों की कमी के बाद भी छात्राओं को अच्छी पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जा रही है.इस अवसर पर संतोष कुमार सिंहा उर्फ पप्पूजी और प्रज्ञा प्रसाद मेमोरियल के विश्वरंजन प्रसाद सहित स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है