पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से घोषित पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024–26 के रिजल्ट पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेहनत करने वाले छात्र फेल हैं और औसत प्रदर्शन वाले प्रमोट किए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जितने पास हुए हैं, उससे आधे फेल या प्रमोट हैं. पूर्णिया कॉलेज फिलॉसफी विभाग के 12 में से 11 छात्रों को फेल और केवल एक छात्र को प्रमोट किया गया है. उन्होंने विश्वविद्यालय से मांग की है कि पूरे मूल्यांकन की उच्चस्तरीय जांच और निष्पक्ष री-इवैल्यूएशन कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है