कसबा/पूर्णिया पूर्व. खराब मौसम के कारण गुरुवार को कसबा और रानीपतरा में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सभा में भाजपा के स्टार प्रचारक नहीं आ सके. कसबा कॉलेज के मैदान में एनडीए के लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के पक्ष में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था. इसी प्रकार से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित मॉडल स्कूल के खेल मैदान में गुरुवार को एनडीए के भाजपा उम्मीदवार विजय खेमका के पक्ष में जनसभा में सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सभास्थल नहीं पहुंच पाए. स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

