14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि के छात्रों को डॉ अक्षय शर्मा ने पढ़ाया स्टेज परफॉर्मिंग आर्ट्स का पाठ

बीएससी एग्रीकल्चर नए सत्र के छात्र-छात्राओं हेतु थिएटर एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स दीक्षारंभ 2025 में दो दिवसीय विशेष विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया.

पूर्णिया. मिल्लिया सर सैय्यद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अक्षय शर्मा ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में आयोजित बीएससी एग्रीकल्चर नए सत्र के छात्र-छात्राओं हेतु थिएटर एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स दीक्षारंभ 2025 में दो दिवसीय विशेष विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया. सत्र के दौरान डॉ अक्षय शर्मा ने छात्रों को थिएटर, नाटक, अभिव्यक्ति, संवाद शैली, मंच संचालन तथा परफॉर्मिंग आर्ट्स के विविध आयामों पर व्यावहारिक एवं प्रेरणादायी प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि कृषि शिक्षा में थिएटर का उपयोग न केवल संचार कौशल को विकसित करता है, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और रचनात्मक सोच को भी सशक्त बनाता है. डॉ अक्षय शर्मा थिएटर और ड्रामा परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट, प्रशिक्षित और अनुभवी विशेषज्ञ माने जाते हैं. वे पिछले कई वर्षों से विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, राज्य स्तरीय संस्थानों और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अभिनय, नाट्य-निर्देशन, मंच प्रशिक्षण और संचार कला के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनायी है. कई बार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी योग्यता का परचम लहराकर इन्होंने पूर्णिया का नाम गौरवान्वित किया है. कार्यक्रम के अंत में कुलपति डॉ पीएस पांडेय, रजिस्ट्रार डॉ पीके प्रणव, डॉ रामनदीप सिंह, डॉ संजय, डॉ महेश सहित अन्य शिक्षकों ने डॉ शर्मा के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की. मिल्लिया सर सैय्यद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कंचन गुप्ता ने भी डॉ अक्षय शर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel