अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बागढर में नियोजित सक्षमता उत्तीर्ण दो शिक्षिका ने नई शिक्षक नियमावली के तहत नियुक्ति पाकर विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान किया . इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो अरसद हुसेन ने बताया कि मध्य विद्यालय बागढर में शिक्षिका रूपा कुमारी एवं बीबी समवरी खातुन ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो रहबर खान, पारस कुमार, मजहर अंसारी, सउद आलम, मुसर्रत बानो, काजल कुमारी, साक्षी राज, संबुल खान, सोनम आनन्द, सुजाता कुमारी, रोहीदा, महबूब आलम आदि मौजूद थे. फोटो. 3 पूर्णिया 56 – योगदान करतीं विशिष्ट शिक्षिका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है