अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में सर्पदंश से पीड़ित एक महिला मौत के मुंह से लौट आयी है. सर्पदंश पीड़ित महिला बीबी कारी उम्र 32 वर्ष पति मो रोहित साकिन गेरूआ, वार्ड 02, पंचायत भवानीपुर, थाना अमौर की निवासी है . बुधवार की रात करीब 8 बजे रात के अंधेरे में अपनी मवेशी के लिए पुआलगही से घास लेने गयी थी. जहां एक विषधर सांप ने उसे डस लिया. महिला के शोर मचाने पर परिजन आ गये और टार्च की रोशनी में सांप जंगल की ओर जाते देखा. महिला ने बताया उसके पैर में सांप ने डस लिया है. परिजनों ने तंत्रमंत्र व झाड़फूंक पर विश्वास न करते हुए महिला के पैर को डोरी से बांध दी और सांप काटे स्थान को ब्लेड से चीर कर विषैले खून को बाहर निकाल दिया. इसके बाद परिजनों ने महिला को बैसा सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्बुलेंस से पूर्णिया जीएमसीएस रेफर कर दिया. पूर्णिया जीएमसीएच में चिकित्सकों की टीम रात भर सर्पदंश पीड़ित महिला के उपचार में लगी रही. इससे महिला की जान बच गयी. परिजन महिला को सकुशल साथ लेकर घर आ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

