केनगर. केनगर थाना पुलिस ने बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर थानाक्षेत्र के ही बिठनोली पश्चिम पंचायत के बनियापट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय चंद्रदेव पासवान है.उसके पास से 1.8 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद गुरुवार को शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

