केेनगर. केनगर थानाक्षेत्र के इस्लामपुर गांव में एक किराना दुकान से केनगर थाना पुलिस ने 2.8 लीटर प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया. पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ किराना दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया गुप्त सूचना मिली कि इस्लामपुर गांव में मो इजराइल आलम की किराना दुकान में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप बेची जा रही है.पुअनि उमाशंकर गुप्ता व पुलिस बल सीओ दिवाकर कुमार के साथ इस्लामपुर गांव स्थित उक्त दुकान पर छापेमारी की.100 एम एल के 28 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद हुए. पुलिस ने किराना दुकानदार मो इजराइल आलम साकिन इस्लामपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

