पूर्णिया. पूर्णिया की प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट गुलाबबाग निवासी दुर्गा प्रसाद यादव की पुत्री डॉ सोनी यादव समेत चार लोगों की मौत पर पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है.महापौर विभा कुमारी ने कहा कि डॉ सोनी गरीब एवं असहाय मरीजों के लिए भगवान समान थी. हजारों गरीब महिलाओं का उन्होंने मुफ्त में इलाज किया था. उनके जाने से चिकित्सा जगत को अपूरर्णीय क्षति हुई है. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी जितेंद्र यादव ने डाॅ सोनी यादव के आवास पर पहुंचकर उनके पिता दुर्गा प्रसाद यादव सहित उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि डाॅ सोनी यादव हमारी भांजी थी. उनके असामयिक निधन की सूचना पाकर स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. उन्होंने कहा कि डॉ सोनी यादव जी ने काफी कम समय में ही चिकित्सा जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. हमारी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिजनों के साथ है. भगवान चिकित्सक सहित सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हमारी शोक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है.
हादसे मैं विचलित व मर्माहत हूं : खेमका
पूर्णिया. गुलाबबाग हांसदा निवासी दुर्गा यादव जी की सुपुत्री डॉ सोनी यादव की भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुख व्यक्त किया है. परिवार की सदस्या डॉ. सोनी यादव के असमय निधन से चिकित्सा सेवा क्षेत्र में पूर्णिया को अपूरर्णीय क्षति हुई है तथा सफर में साथ चल रहे चार लोगों की मृत्यु और अधिक दुखदाई है. विधायक ने कहा दुर्भाग्य पूर्ण इस घटना से मैं विचलित और मर्माहत हूं. इस असीम दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को परमात्मा दुख सहने की शक्ति प्रदान करे तथा दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है