पूर्णिया. बारिश के कारण लाइन बाजार और खजांची के बीच दवा दुकानदारों की फजीहत हो रही है. नाला का पानी सड़क ही नहीं दुकानों तक पहुंच गया है. दुकानदारों ने सुबह किसी तरह दुकानें खोल ली है पर दुर्गंध के कारण वहां बैठना मुश्किल हो रहा है. दुकानदारों ने नगर आयुक्त से इस इलाके की परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ठ किया है और शीघ्र नाले की सफाई और जलनिकासी का स्थायी इंतजाम करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि लाइन बाजार चौक से शिव मंदिर के बीच सड़क के दोनों तरफ दवा की दुकान और निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम अवस्थित है. यहीं से एक नाला गुजरता है जो इस बारिश में उफान खाने लगा है. यहां के दुकानदार तनवीर मुस्तफा उर्फ मुन्ना का कहना है कि नाला की स्थिति काफी खराब है. बारिश के मौसम में हमेशा परेशानी होती है क्योंकि कई दुकानों तक पानी पहुंच जाता है. मुश्ताक आलम, सालिक रजा, दिलीप मिश्रा, शब्बीर आलम, तनवीर आलम, तकी अहमद आदि दुकानदारों ने कहा कि पानी के साथ कचरा पार कर उनकी दुकानों तक कोई ग्राहक आने को तैयार नहीं. इस स्थिति में मंगलवार को ग्राहकी भी नदारद रही. तमाम दुकानदारों ने शीघ्र ही इस समस्या के निदान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

