12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में ई-संबंधन के नवीकरण व पोर्टल के सर्वर प्रॉब्लम पर रहा फोकस

बैठक में ई-संबंधन के नवीकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और इसमें आने वाली समस्याओं के समाधान पर फोकस किया गया.

प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

राशि आवंटन में विलंब किए जाने पर डीएम से मिलेगा एसोसिएशन का शिष्टमंडल

पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में ई-संबंधन के नवीकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और इसमें आने वाली समस्याओं के समाधान पर फोकस किया गया. इस बात पर जोर दिया गया कि पोर्टल के सरवर प्रॉब्लम के कारण दिक्कतें आ रही हैं. कहा गया कि जब तक सरवर को नए तरीके से सुधार नहीं किया जाएगा तब तक कहीं का भी सहज नवीकरण मुश्किल है. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा कर रहे थे जबकि डीपीएसपी स्कूल के निदेशक इंजीनियर हिमांशु कुमार भगत मेजबानी कर रहे थे.

बैठक में ई-संबंधन के पोर्टल सर्वर प्रॉब्लम को लेकर एसोसिएशन के सचिव को शिक्षा विभाग से संपर्क कर समस्या के समाधान के लिए पहल करने और संबंधित स्कूलों की नवीकरण निबंधन में आने वाली बाधाओं के निदान की पहल करने को कहा गया. बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली राशि में विलंब किए जाने पर चर्चा की गयी. इस राशि के आवंटन में विलंब होने से बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाले कई स्कूलों के निदेशकों में रोष है क्योंकि पूर्णिया के कई चिह्नित स्कूलों को यह राशि मिल चुकी है और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद बहुत सारे स्कूलों की राशि को रोक कर रखी गयी है. बैठक का संचालन सचिव राजेश कुमार झा कर रहे थे.

15 जनवरी तक सभी को राशि निर्गत करने का मिला आश्वासन

अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सिन्हा ने कहा कि उनके कहने पर सचिव श्री झा ने इस मुतल्लिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की है. यहां से शीघ्र काम पूरा करने का उन्हें 15 जनवरी तक सभी को राशि निर्गत करने का आश्वासन भी मिला है. उन्होंने कहा कि अगर राशि 15 जनवरी तक निर्गत नहीं होती है तो एसोसिएशन का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से मिल एक ज्ञापन देगा जिसमें हम सब शामिल होंगे. संगठन की मजबूती पर भी चर्चा चली.

सचिव राजेश कुमार झा ने संगठन के विस्तार का प्रस्ताव रखा. अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा ने सदस्यों से राय लेकर सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी समिति की रूपरेखा अगले एक-दो महीने में बढ़ाए जाने का निर्णय लिया. उन्होंने संगठन में मुख्य दायित्व पद वाले सदस्य की अनुपस्थिति पर चर्चा की. और कहा कि कार्य करने वाले व्यक्ति को दायित्व दिया जा सकता है. सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया. बैठक में स्कूल वाहनों से फाइन वसूली समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा, लालचंद भगत, केके मसीह, राजेश कुमार झा, मुनचुन साह, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, करण अर्जुन, मुकेश प्रसाद, हिमांशु भगत, मनोज सिंह, मोहम्मद, निलेश कुमार, राजेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel