भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड नंबर 9 भवनदेवी टोला में रविवार की सुबह डीहवास की जमीन को लेकर दो पक्षोंं के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान दोनों पक्षोंं के बीच चले लाठी-डंडे से दोनों पक्षोंं के दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुंचाया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसके चौधरी ने सभी की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में एक पक्ष के अशोक शर्मा, अमित कुमार, अरुण शर्मा, अखिलेश शर्मा, विपिन कुमार एवं दूसरे पक्ष के राजू पोद्दार, प्रदीप पोद्दार, सोनू पोद्दार एवं सुशीला देवी एवं अन्य शामिल है. बताया गया कि भवन देवी टोला निवासी अशोक शर्मा अपने भाई बडहरी गांव निवासी समेत रविवार को घेरा लगा रहे थे. इसी दौरान उसका पड़ोसी राजू पोद्दार अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंच घेरा करने से मना करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा . मामूली बहस के साथ उत्पन्न हुए विवाद ने अचानक हिंसक झड़प का रूप ले लिया. दोनों तरफ से लाठी, डंडा और लोहे के रड से मारपीट होने लगी . स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत बाद दोनों पक्षों की बीच चल रहा मारपीट छुड़ाया गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया . घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक संतलाल उरांव, शैलेश कुमार सिंह दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षोंं से पूछताछ की.जानकारी के अनुसार एक पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

