पूर्णिया. बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की ओर से पूर्णिया विवि के लिए कुल सात स्थायी प्रधानाचार्य आवंटित किये गये हैं. इनमें से दो पहले से पूर्णिया विवि में पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. हालांकि, प्रधानाचार्य के रूप में चयनित पूर्णिया विवि के दो पदाधिकारियों को पैतृक विवि बीएनएमयू को आवंटित किया गया है. पूर्णिया विवि के लिए चयनित कुल सात प्रधानाचार्य में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, प्रो. रामदयाल पासवान, प्रमोद भारतीय, अवधेश कुमार यादव, सावित्री सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार और शेखर कुमार जायसवाल शामिल हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के अधीन 15 अंगीभूत महाविद्यालय जिसमें दो सरकारी अनुमंडल डिग्री कॉलेज हैं. 13 अंगीभूत में से केवल पांच कॉलेज में स्थायी प्रधानाचार्य हैं. शेष अंगीभूत कॉलेजों का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य कर रहे हैं. सात स्थायी प्रधानाचार्य की पदस्थापना के बाद उन कॉलेजों के प्रभारी प्रधानाचार्यों की सेवा मूल महाविद्यालय या फिर विवि में ली जा सकती है. इस संबंध में कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्यों की नियुक्ति से संबंधित हार्ड कॉपी आयोग की ओर से आने के बाद विवि प्रशासन की ओर से आगे की कार्यवाही की जायेगी. फोटो. 24 पूर्णिया 29- प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता 30- प्रो. रामदयाल पासवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

