पूर्णिया. काली पूजा के अवसर पर पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने शहर के विभिन्न काली पूजा पंडालों में घूम-घूम कर माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसी क्रम में मधुबनी तारा नगर काली मंदिर में बच्चों की संस्कृतिक कार्यक्रम का उन्होंने आरती देवी एवं शोभा देवी के साथ मिलकर फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर आरती देवी ने डिप्टी मेयर श्रीमती गुप्ता को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि ऐसे-ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में आपसी समरसता समरसता, सौहार्द और भाई चारे का बोध होता है . उनके अंदर समाजिक और संस्कारी व्यक्तित्व का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि मां काली का दर्शन कर एक नई ऊर्जा का संचार होता है, एक असीम आत्म शक्ति की अनुभूति होती है और इसलिए मैं कहती हूं सभी लोगों को यश, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य और शक्ति के लिए माता काली की आराधना जरूर करनी चाहिए. डिप्टी मेयर श्रीमती गुप्ता ने सभी दर्शनार्थियों से आग्रह करते हुए कहा यह कार्तिक मास हम सभी के लिए विशेष पवित्र माह माना गया है. सारी दैवीय शक्तियों की पूजन इसी माह की जाती है, इसलिए हमारा भी दायित्व होना चाहिए कि हम अपने आसपास गली मोहल्लों की सफाई का ख्याल रखें और इस पूजनोत्सव को स्वच्छ वातावरण में मनाएं. हमारे इस प्रयास से पूर्णिया एक कदम स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ेगा और दूसरे जिले के लोगों को भी हमारे इस स्वच्छता से प्रेरणा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

