जानकीनगर. पूर्णिया कोर्ट से सहरसा रेलखंड पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनमनखी के इंस्पेक्टर विजय शंकर ने बताया कि चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर ट्रेनों के बोगियों, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. खासकर नशा-खुरानी गिरोह, पाकेटमारी गिरोहों, मोबाइल छिनतई गिरोह और अपराधिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. ट्रेनों की आवाजाही के समय सादे-लिबास में आरपीएफ एवं जीआरपी के जबानों की तैनाती की गयी है. ट्रेनों के समय लगातार माईकिंग कर यात्रियों को रेल पटरी आर-पार नहीं करने की अपील भी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

