बीकोठी. प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. खासकर बड़हरा प्रखंड के बनमनखी एवं रूपौली विधानसभा क्षेत्रों में विशेष रूप से कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता अभियान के दौरान प्रखंड सामुदायिक उत्पेरक रंजीत कुमार, आर्दश मध्य विद्यालय बड़हराकोठी के छात्र छात्राओं एवं आशा,आशा फैसिलेटर बबीता कुमारी,नीशा भारती,आशा गीता देवी, पुनम देवी, रीना देवी,रीता देवी,संगीता देवी ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया. प्रखंड सामुदायिक उत्पेरक रंजीत कुमार ने बताया कि बुजुर्ग मतदाता को वोट देने के लिए चुनावी पाठशाला एवं मतदाता जागरूकता बैठक आयोजित कर उनके एक वोट की महत्ता के बारे में बताया गया. साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्यों को प्रेरित किया गया कि अपने परिवार के बुजुर्ग मतदाता को संबंधित मतदान केंद्र तक अवश्य पहुंचाएं, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया.मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार पासवान सहित सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

