पूर्णिया. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2026 के नीलामी में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सुपुत्र और होनहार क्रिकेटर सार्थक रंजन के चयन पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए जिला खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजीत सिंह, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, कोषाध्यक्ष एम रहमान, सदस्य अमर भारती, रीना बाखला व आदेश सिंह ने कहा है कि यह पूर्णिया के लिए एक गौरव का विषय है. पहली बार पूर्णिया प्रमंडल का कोई खिलाड़ी आईपीएल खेलेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सार्थक रंजन के आक्रामक बल्लेबाजी को पसंद किया. इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है. पूरा पूर्णिया प्रमंडल आईपीएल मैच में उसे खेलते हुए देखना चाहता है. युवा खिलाड़ियों के लिए वह प्रेरणा का स्रोत बन गया. पूर्णिया आगमन पर जिला खेल संघ द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. पूर्णिया की खेल इतिहास में एक नया नाम जुड़ जाएगा सार्थक रंजन. आज हर खिलाड़ी और खेल प्रेमी उसके चुने जाने पर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

