पूर्णिया जिले में सरसी थाना में कार्यरत डाटा ऑपरेटर ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली है.घटना शनिवार की देर शाम को सरसी थाना परिसर में हुई. मृतक का नाम ललित कुमार बताया गया है. घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है.
कमरे में लगायी फांसी
खुदकुशी की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में तीन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि डाटा आपरेटर ललित कुमार थाना परिसर के बगल कोशी कालोनी भवन में रहकर डियूटी करता था. अपने कमरे फांसी लगा कर खुदकुशी कर लिया है.
फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है.पूरी जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.

