8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रन फॉर पूर्णिया यूनिवर्सिटी मिनी मैराथन में विद्या विहार करेगा सहयोग

आठवें स्थापना दिवस को लेकर 9 मार्च को रन फॉर पूर्णिया यूनिवर्सिटी मिनी मैराथन में विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की अहम भूमिका होगी

पूर्णिया. आठवें स्थापना दिवस को लेकर 9 मार्च को रन फॉर पूर्णिया यूनिवर्सिटी मिनी मैराथन में विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की अहम भूमिका होगी, जबकि पूर्णिया जिला साइक्लिंग एसोसिएशन भी सहभागी बनेगा. सोमवार को कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समिति की समीक्षात्मक बैठक सीनेट हॉल में संपन्न हुई. बैठक में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस से संबंधित सभी कार्य नियत समय से संपन्न होने चाहिए. बैठक में विभिन्न समिति के समन्वयक ने अपने कार्य प्रगति की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. बैठक में स्थापना दिवस पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. मुख्य कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के सामने मैदान में भव्य आयोजन होगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, प्रॉक्टर प्रो. पटवारी यादव, सीसीडीसी प्रो. एस के सुमन मौजूद थे. मंच का संचालन डॉ. सी के मिश्रा ने किया. यह जानकारी देते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रन फॉर पूर्णिया विश्वविद्यालय के मिनी मैराथन के प्रायोजन की जिम्मेदारी विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन को दी गयी है. साथ ही मिनी मैराथन के सफल संचालन के लिए पूर्णिया जिला साइक्लिंग एसोसिएशन से मदद लेने का निर्णय लिया गया. फोटो. 3 पूर्णिया 49, परिचय- विवि सीनेट हॉल में बैठक करते कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel