पूर्णिया. शहर के खुश्कीबाग और मधुबनी में हुई दो अलग-अलग घटनाओं पर राजद महानगर ने चिन्ता जतायी है और कहा है कि यह स्थिति चिन्ताजनक है. यहां जारी बयान में राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद ने कहा है कि खुश्कीबाग में जिस तरह दिनदहाड़े युवक को गोली मारी गई है, उससे घटना को अंजाम देने वाले का मनोबल का पता चलता है. मधुबनी में हुई दूसरी घटना भी चिन्तनीय है. राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद ने प्रशासन से दोनों ही मामलों में गहराई से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. यहां जारी बयान में राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद ने अलग से बारिश के बाद शहर के मुहल्लों की परेशानी की ओर नगर निगम का ध्यान आकृष्ठ कराया है. उन्होंने खासतौर पर खजांची के समीप कारोबार करने वाले दवा दुकानदारों की समस्या के शीघ्र निदान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

