– पूर्णिया महिला महाविद्यालय में विधायक ने किया युवा संसद का उदघाटन पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में रविवार को जिलास्तरीय विकसित भारत युवा संसद में 105 प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय युवा संसद के लिए किया गया. इनमें प्रथम ऋचा झा ,द्वितीयमेघा मृणाल ,तृतीय मेहर प्रवीण, चतुर्थ प्रिया कुमारी,पांचवे स्थान पर प्राची कुमारी ,छठे स्थान पर रोशनी कुमारी ,सातवें स्थान पर कुमार उत्सव, आठवें स्थान पर कृति आनंद ,नवम स्थान पर मेघा कुमारी एवं दसवें स्थान पर अब्दुल वाहिद रहे. युवा संसद का उद्घाटन पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने किया. विधायक विजय खेमका ने विकसित भारत हेतु सभी को समग्र प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सबका विकास सबका साथ से ही संभव है. प्रधानमंत्री मोदीजी कीसंकल्पना, परिकल्पना को पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा ,तभी राष्ट्र विकसित राष्ट्र बन पाएगा. लोहियाजी के सपनों का हिंदुस्तान बनाना है तो युवाओं को ही अपने कंधे पर भार लेना पड़ेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रीता सिन्हा ने कहा कि आज के युवा ही देश के भविष्य हैं. आज के युवा ही कल के अच्छे नेता बनेंगे. आज का युवा ही भविष्य का विधायक , सांसद होगा. राजनीति में महिलाएं पीछे रहती हैं ,उनको आगे आना होगा. छात्राएं भविष्य में अच्छा करें यही कामना है. नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक हुस्न जहां ने कहा कि जिलास्तरीय में अव्वल आये 10 युवाओं को राज्य स्तर के कार्यक्रम में भागीदारी करनी है. नेहरू युवा केंद्र के श्री अंसारी ने कहा कि भारत युवाओं से ही विकसित राष्ट्र बनेगा ,युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति है. विवि एनएसएस पदाधिकारी डॉ रामदयाल पासवान ने विचार रखे. मंच संचालन हिंदी विभाग की अध्यापिका डॉक्टर प्रेरणा एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय दास ने किया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश रोशन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया सांसद पप्पू याद वकी ओर से प्रतिनिधि बबलू भगत भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. जिलास्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के जूरी सदस्य प्रो. गौरीकांत झा, डॉ. उषा शरण, प्रो. कुमारी मृदुलता ,डॉ.माया कीर्ति एवं कुमार गौरव थे. जूरी सदस्यों ने 105 प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया. राज्य स्तर युवा संसद 2 अप्रैल को पटना में होगा. जिला स्तर के युवा संसद में 10 अव्वल प्रतिभागियों में पूर्णिया विश्वविद्यालय पीजी विभाग की एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर वंदना भारती ,डॉ. माया कीर्ति, पीएसडी हरदा कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ अमित कुमार ,डॉ अजय कुमार यादव, आरके कॉलेज पूर्णिया के कोऑर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रीति सिंह, डॉ राधा कुमारी , डॉ. जागृति राय, एनएसएस इकाई दो के कोऑर्डिनेटर प्रो. मीना कुमारी रजक, डॉ नीतू कुमारी, डॉ कुमारी रंजीत, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रंजन कुमार सिंह, डॉ स्नेहा, डॉ अनीता कुमारी, डॉ. प्रेरणा प्रिया, डॉ भूपेंद्र यादव, डॉ मसूद अली दीवान, उत्तम कुमार मिश्रा, इंद्रकांत झा, राजीव रंजन सिंह, निर्मल कुमार ,शंभू पंडित, दीपक कुमार, जुली कुमारी , सोनी, निर्मल कुमार पासवान ,सौरभ कुमार आदि ने अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

