धमदाहा. वरीय अधिकारी के आदेश के बिना अस्वीकृत नामांतरण को दोबारा स्वीकृत करना अंचलकर्मियों को महंगा पड़ गया. इसपर विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है. धमदाहा अंचल के नौ हल्का के तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में सीओ कुमार रविंद्रनाथ ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व का मामला है. इसपर विभाग द्वारा प्रपत्र क गठित कर कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यवाही में नामित दो राजस्व कर्मचारी को छोड़ सभी का स्थानांतरण हो चुका है. जानकारी के अनुसार, नामांतरण वाद के अस्वीकृत होने के बाद बिना वरीय अधिकारी के आदेश के पुनः आवेदन करवा कर फिर स्वीकृत किए जाने को लेकर धमदाहा अंचल के तत्कालीन नौ राजस्व कर्मचारी में चंदेश्वरी सुमन, रामाशीष राम, जयप्रकाश साह, मुन्नू कुमार, गणेश मंडल, अखिलेश कुमार, विनय कुमार, नीतीश कुमार पर विभाग द्वारा प्रपत्र क गठित किया गया है. कर्मचारियों पर आरोप है कि इनलोगों ने अपने-अपने राजस्व हल्का क्षेत्र में नामांतरण के कई वादों को पहले अस्वीकृत कर दिया. बाद में पुनः उसी जमीन से संबंधित दोबारा आवेदन करवाकर स्वीकृत किया गया. जांच के दौरान दो से अधिक ऐसे नामांतरण वाद के मामले पहले अस्वीकृत कर बाद में स्वीकृत करने का मामला सत्य पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

