पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक 20 फरवरी को होगी. इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के कोषाध्यक्ष डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव ने बताया कि विगत पांच महीनों से सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. पेंशन भुगतान नहीं होने से कई सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहें हैं. पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति से उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. पेंशन भुगतान नहीं होने, सेवानिवृत्ति लाभ का अनियमित भुगतान एवं अन्य बकाए का भुगतान नहीं होने के कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों में घोर निराशा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है