पूर्णिया. पूर्णिया शहर के लाइन बाजार में डॉक्टर को दिखाने आयी अररिया के रानीगंज के बैजनाथपुर की 45 वर्षीय महिला अचानक लापता हो गयी. लापता महिला के पुत्र दीपांकर कुमार ने पूर्णिया पुलिस को आवेदन देकर अपनी मां की बरामदगी की गुहार लगायी है. इसमें बताया कि बीते 5 अगस्त को लाइन बाजार में डॉक्टर से मां को दिखाया. फिर एक जगह मां को बैठाकर दवा लेने मेडिकल दुकान पर आये. इसी बीच वह लापता हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

