सांसद पप्पू यादव के लिखे पत्र के जवाब में पूर्व मध्य रेलवे के उपमहाप्रबंधक ने दी जानकारी पूर्णिया. वर्षों से लंबित और बहुप्रतीक्षित कुरसेला–बिहारीगंज (58 कि.मी.) रेल लाइन निर्माण परियोजना एकबार फिर से शुरू हो रही है. यह रेल लाइन जो पूर्व में अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गयी थी, अब सांसद पप्पू यादव के निरंतर प्रयासों की वजह से रेलवे बोर्ड द्वारा फ्रेश डीपीआर की प्रक्रिया शुरू रही है. यह जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी. उन्होने हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे के सहायक संपदा अधिकारी सह उपमहाप्रबंधक (सा.) द्वारा 26 मई 2025 को जारी पत्र के हवाले से बताया कि रेलवे बोर्ड ने 18 मार्च 2025 को जारी निर्देश के तहत नई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (फ्रेश डीपीआर) तैयार करने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में 09 जून 2025 तक निविदा आमंत्रित किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की ओर से सांसद पप्पू यादव को पत्र के माध्यम से दी गयी है. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के कुर्सेला–बिहारीगंज रेल लाइन के निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. यह फैसला क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ी रुकावट बन गया था, जिससे कोसी–सीमांचल के लोग लंबे समय से हाशिए पर थे. पूर्णिया सांसद श्री यादव ने न केवल इस मुद्दे को संसद में जोर-शोर से उठाया, बल्कि रेल मंत्री से कई बार मुलाकात, पत्राचार और लगातार फॉलोअप कर इसे पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा था कि यह रेल लाइन सिर्फ एक ट्रैक नहीं, बल्कि कोसी और सीमांचल की जीवन रेखा है, जो न केवल आवागमन को सुलभ बनाएगी बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास का रास्ता भी खोलेगी.यह परियोजना पूर्णिया, मधेपुरा और आसपास के हजारों गांवों के लिए सामाजिक और आर्थिक बदलाव की नई दिशा तय करेगी. सांसद पप्पू यादव ने कहा, मैं हर उस रास्ते को खोलूंगा जो पूर्णिया और कोसी क्षेत्र की तरक्की में बाधा बना है. यह रेल लाइन वर्षों से उपेक्षित थी, अब यह सपना साकार होगा. जनता के साथ जो वादा किया था, उसे हर हाल में निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सांसद रहते सांसद के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं है या कभी उन्होंने कोई काम नहीं किया, वो ही आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं जबकि जनता और मीडिया जगत के साथियों को भी पता है कि पूर्णिया के लिए कितने कार्य हुए हैं और कितने कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है