पूर्णिया. पूर्णिया विवि में सोमवार को बड़ा फेरबदल हुआ. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह पटना में थे. इसी दौरान कुलपति के फरमान से परीक्षा नियंत्रक बदले जाने की चिट्ठी निकल गयी. इसके बाद विवि महकमे में खलबली मच गयी. पीजी इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार वर्मा को परीक्षा विभाग की कमान दी गयी है. जबकि निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय पीजी भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष बने रहेंगे. गौरतलब है कि रामनवमी और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को विवि खुला ही था. दोपहर होते-होते परीक्षा नियंत्रक के बदले जाने की चर्चा शुरू हुई. इस बीच, कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने परीक्षा विभाग में फेरबदल से संबंधित अधिसूचना जारी की दी. हालांकि यह भी बात सामने आयी है कि यह बदलाव आननफानन में नहीं किया गया. बल्कि काफी सोच-विचारकर विवि प्रशासन ने पहले ही इस बदलाव का मन बना लिया था. केवल सीनेट बैठक के समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा था. रामनवमी के अवकाश के पहले ही परीक्षा विभाग में बदलाव से संबंधित फाइल दौड़ गयी थी. सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रो. ए के पांडेय को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षा विभाग का प्रभार प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को सौंप दें. इस संबंध में पूछे जाने पर विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रो एके पांडेय की जगह पर अब प्रो अरविंद कुमार वर्मा परीक्षा विभाग का कार्य देखेंगे. प्रो एके पांडेय पीजी विभागाध्यक्ष बने रहेंगे. ———————– पूर्ण पारदर्शिता से होगा परीक्षा विभाग का कार्य : प्रो. अरविंद पूर्णिया विवि के नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि विवि प्रशासन ने उन्हें परीक्षा नियंत्रक की जवाबदेही सौंपी है. इस कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. पूर्ण पारदर्शिता के साथ सारे कार्य होंगे. गौरतलब है कि प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने फॉरबिसगंज कॉलेज को लंबे काल तक अपनी सेवा दी है. बीच के दौर में नवस्थापित अनुमंडल डिग्री महाविद्यालय बायसी को भी अपना अनुभव प्रदान किया. उनके अनुभव को देखते हुए ही उनकी सेवा पूर्णिया विवि ने अपने पास ली और इतिहास विभाग के पीजी विभागाध्यक्ष के रूप में वे कार्यरत हैं. नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि एक-दो दिनों में वे पूर्ण प्रभार ग्रहण कर लेंगे. ——————— एक साल में सफलतापूर्वक करायीं 48 परीक्षाएं : प्रो एके पांडेय पूर्णिया. निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि मार्च 2024 में उन्होंने परीक्षा विभाग की जिम्मेदारी ली थी. एक साल में विवि प्रशासन के मार्गदर्शन में उन्होंने 48 परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करायीं. इनमें पैट, पीएचडी कोर्सवर्क जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं शामिल रहीं. उन्होंने बताया कि जितना बेहतर तरीके से कार्य हो सकता है, उतने बेहतर तरीके से उन्होंने परीक्षा विभाग में कार्य संपादित कराये. ——————– बदलाव की पृष्ठभूमि को लेकर मगजमारी पूर्णिया विवि में परीक्षा नियंत्रक के बदले जाने से ज्यादा उसके कारण और पृष्ठभूमि को लेकर शैक्षणिक परिसरों में मगजमारी जा रही है. चर्चा है कि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर तीन कमेटियां परीक्षा विभाग के मामले को देख रही थी. पिछले महीने ही एक कमेटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दे दी थी. पैट 2023 के परीक्षाफल को लेकर भी चर्चा हो रही है. हालांकि विवि की ओर से जारी अधिसूचना में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया है. वैसे भी यह कुलपति का विशेषाधिकार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है