11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी होगी और समृद्ध

करने पर विद्वत परिषद ने लगायी मुहर

पूर्णिया.

पूर्णिया विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी को और समृद्ध करने पर विद्वत परिषद ने अपनी मुहर लगा दी है. गुरुवार को पूर्णिया विवि में विद्वत परिषद की 22वीं बैठक सीनेट हाल में कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्थित केंद्रीय लाइब्रेरी में पुस्तकों की संख्या बढ़ाये जाने के लिए सभी विभागों एवं शिक्षकों से आवश्यक पुस्तकों की लिस्ट मंगा कर पुस्तकों की संख्या पूरी करने का निर्णय लिया गया. उक्त जानकारी देते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विद्वत परिषद की बैठक में मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी वेरियाडांगी किशनगंज में वर्ष 2025- 26 के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए एवं बीसीए प्रारंभ किये जाने पर विचार किया गया. चर्चा के उपरांत अनुमोदन दे दिया गया. वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज, अररिया में भी वर्ष 25-26 के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए एवं बीसीए प्रारंभ करने के लिए अनुमोदन दे दिया गया.

पीजी व एमबीए में नामांकन जल्द

विद्वत परिषद की बैठक में सत्र 2025 – 27 में पीजी में नामांकन के लिए समर्थ पोर्टल के द्वारा ही नामांकन की प्रक्रिया को प्रारंभ एवं पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ एमबीए पाठ्यक्रम में जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कराने, यूजी एवं पीजी की सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थित को मूल रूप में कैसे पूर्ण किया जाए इस पर भी प्रस्ताव में निर्णय लिया गया. परीक्षा विभाग द्वारा जारी परीक्षा परिणामों को भी अनुमोदित किया गया.

पूर्णिया कॉलेज में बीसीए ऑनर्स कोर्स रहेगा कायम

पूर्णिया कॉलेज स्थित बीसीए ऑनर्स कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ किए जाने पर विचार रखा गया. निर्णय लिया गया कि बीसीए ऑनर्स को भी बीसीए नाम से जल्द से जल्द शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को भेजकर नामांकन लिये जाने की प्रक्रिया शुरू की जाये.

पूर्णिया महिला महाविद्यालय का मसला छाया

विद्वत परिषद की बैठक में पूर्णिया महिला महाविद्यालय का मसला भी छाया रहा. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बैठक में कहा कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय में एकमात्र होम साइंस में पीजी है, पर उसमें भी पद का सृजन अबतक नहीं हो पाया है. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने मांग की कि महिला कॉलेज में जिन विषयों में यूजी की पढ़ाई हो रही है, उनमें पीजी तक की पढ़ाई की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel