11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक की तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए सुधार व फ्रेश अप्लाई से पहले पूर्णिया विवि ने बढ़ायी सीट

पूर्णिया विवि ने सत्र 2025 2029 में स्नातक की तृतीय मेधा सूची सूची के लिए अप्लाई व सुधार से पहले सीटों की संख्या में इजाफा कर दिया है.

आधा दर्जन कॉलेजों को अस्थायी संबंधन मिलने से हुई सीटों की बढ़ोतरी पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने सत्र 2025 2029 में स्नातक की तृतीय मेधा सूची सूची के लिए अप्लाई व सुधार से पहले सीटों की संख्या में इजाफा कर दिया है. दरअसल, आधा दर्जन कॉलेजों को अस्थायी संबंधन मिल गया है. इस आधार पर सीटों की संख्या में यह बढ़ोतरी हुई है. जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन नये कॉलेजों में करीब 4 हजार सीट आवंटित किये गये हैं. इस प्रकार से सीटों की संख्या 52 हजार से बढ़कर 56 हजार हो गयी है. इनमें से प्रथम व द्वितीय मेरिट लिस्ट मिलाकर करीब 29 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हो गये हैं. अब 27 हजार सीट के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तृतीय मेधा सूची में नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में सुधार / अपडेट / नामांकन हेतु ऑनलाइन नामांकन आवेदन करने से छूटे हुए विद्यार्थियों के लिये फ्रेश एप्लाई हेतु समर्थ पोर्टल 13 अगस्त से 18 अगस्त तक खोला जायेगा. ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में सुधार या अपडेट केवल विद्यार्थी की रजिस्टर्ड ईमेल, लॉगिन आईडी और पासवर्ड से ही संभव होगा. ऐसे छात्र-छात्रा नामांकन फॉर्म में किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप अपने नजदीकी महाविद्यालय स्थित हेल्प डेस्क सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं. इधर, कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर नामांकन कार्य की क्लोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel