25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदा के मवेशी कारोबारियों से बिहार के पूर्णिया में लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के पूर्णिया में बंगाल से आ रहे मवेशी व्यापारियों को लुटेरों ने घेर लिया. कार से आए बदमाशों ने लूटपाट की. जब विरोध किया गया तो एक कारोबारी को गोली मार दी.

पूर्णिया. बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर बंगाल के एक मवेशी व्यापारी को गोली मार दी, जबकि पांच अन्य को पिस्टल से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश व्यापारी से 3.50 लाख नगद लूटकर फरार हो गया.

कार से पहुंचे थे हथियारों से लैश बदमाश

गोली व्यापारी के पेट में जा लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना सोमवार के अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे सरसी थाना क्षेत्र के डिबरी पुल के पास हुई.लाल रंग की कार से पहुंचे पांच बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया, इनमें से तीन हथियार के पास हथियार थे.

ALSO READ: बिहार में ठनका गिरने से आधा दर्जन लोगों की मौत, मधेपुरा के दो हादसों में तीन लोगों की गयी जान

जख्मी हायर सेंटर रेफर

गोली से जख्मी व्यापारी को अन्य साथियों की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यापारी की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

मालदा के मवेशी व्यापारी को मारी गोली

गोली से जख्मी मवेशी व्यापारी पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के पोखरिया थाना के संबलपुर टाल निवासी सरफुल हक बताया गया है. जबकि अन्य घायल भी इसी गांव के रहने वाले हैं. इनका नाम मो ख़ाबिर, मो हसमुद्दीन, मो सदाब, के अलावा पिकअप चालक मो. अनर है. जानकारी के बाद सरसी थाना की पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

सरसी थाना क्षेत्र में घेरा

जख्मी मवेशी व्यापारी मो. ख़ाबिर ने बताया कि वे अपने 5 अन्य साथियों के साथ मालदा जिला के पोखरिया थाना के संबलपुर टाल गांव से पिकअप पर बैठकर मवेशी की खरीद के लिए बनमनखी हटिया आ रहे थे. इसी क्रम में सरसी थाना क्षेत्र के डिबरी पुल के समीप लाल रंग की कार पीछा करते हुए उनके पिकअप के आगे आई और आगे से घेर लिया. अपराधी 6 की संख्या में थे, इनमें से तीन के पास हथियार था.

विरोध करने पर मारी गोली

पीड़ित ने बताया कि हथियार दिखाकर बदमाशों ने पास में रखे नगद निकालने को कहा, जिसका सरफुल हक ने विरोध किया. विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ 2 राउंड फायरिंग कर दी. इनमें से एक गोली सरफुल हक के पेट में जा लगी. इसके बाद मारपीट करते हुए सभी पांच व्यापारियों को मिलाकर 3.50 लाख नगद की लूट लिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उन्हें पिस्टल के वट से मारा, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गये.घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कार पर सवार होकर भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel