आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार नजर आएंगे पूर्णिया के सार्थक
सार्थक ने बढ़ाया परिवार व पूर्णिया का मान, क्रिकेटरों व खेल प्रेमियों में उत्साह
पूर्णिया. आईपीएल ऑक्शन में युवा क्रिकेटर सार्थक रंजन की ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरा पूर्णिया गौरवान्वित है. अपनी इस उपलब्धि के जरिये सार्थक न न केवल अपने परिवार बल्कि पूर्णिया समेत पूरे कोशी-सीमांचल का भी मान बढ़ाया है. खास तौर पर क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों में सार्थक की इस उपलब्धि से काफी उत्साह है. सार्थक पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव व राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के पुत्र हैं. आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने सार्थक रंजन को 30 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. वे आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में नजर आएगें.
गौरतलब है कि सार्थक रंजन ओपनिंग बल्लेबाज करते हैं. जो दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है. आईपीएल नीलामी में वे पहली बार शामिल हुए थे. दिल्ली प्रीमियर लीग में उनका हालिया प्रदर्शन, शानदार रहा था. सार्थक ने वर्ष 2016 में टी-20 डेब्यू किया था. वर्ष 2017 में विजय हजारे के दौरान लिस्ट-ए से डेब्यू किया. इसके बाद सार्थक ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते रहे. वर्ष 2024 के दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी हुई. इस दौरान सार्थक ने अपने फिटनेस को क्रिकेट कैरियर का अहम हिस्सा बनाया. सार्थक क्रिकेट केरियर को मजबूत स्तंभ बनाने के लिए नियमित रूप से जिम और ट्रेनिंग में समय बिताने लगे. यही एक कारण है कि सार्थक क्रिकेट के मैदान में काफी फुर्तीले और ऊर्जा से भरपूर दिखते हैं और दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज खिलाड़ियों में गिने जाने हैं.आक्रामक बल्लेबाजी बनी सार्थक की पहचान
सार्थक ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लोग में नार्थ दिल्ली की तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.सार्थक ने 9 मैचों में 449 रन बनाया था. इसमें 21 छक्के और 44 चौके शामिल है. इस टूर्नामेंट में सार्थक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों पर शतक लगाया था. इसमे सात चौके और 7 छक्के शामिल है. इसके अलावा चार अर्द्धशतक भी शामिल है. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में सार्थक सबसे ज्यादे रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रहे. सार्थक के लिए सबसे गर्व और खुशी का दिन रहा जब वर्ष 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की थी जबकि ऋषभ पंत इस मैच में कप्तानी कर रहे थे. सार्थक ने इस मैच में 38 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी. यह उनका विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू मैच था. आक्रामक बल्लेबाजी और मैदान पर काफी फुर्तीले रहना सार्थक की पहचान बनी और इसी कारण नीलामी से पहले सबका ध्यान खींचा था. पूर्णिया के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव नेइस उपलब्धि के लिए सार्थक को बधाई दी है.सांसद पप्पू यादव ने दिया आर्शीवाद
सार्थक के पिता सांसद पप्पू यादव काफी खुश हैं. सांसद ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार करते हुए सार्थक को आशीर्वाद दिया है. सांसद श्री यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि ‘बधाई बेटू, जमकर खेलो, अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ, अपनी चाहत पूरी करो! अब सार्थक के नाम से बनेगी हमारी पहचान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

