समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने किया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण
कहा- दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहाल की जाएंगी विशेष सुविधाएं
पूर्णिया. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने पूर्णियावासियों को भरोसा दिलाया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कोर्ट स्टेशन पर हाटे बाजार एक्सप्रेस का ठहराव होगा और दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. डीआरएम ने यात्रियों की शिकायतों के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाओं में सुधार किया जाएगा. डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा बुधवार को समस्तीपुर से चलकर विशेष निरीक्षण के लिए पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे थे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन वेंटिंग रूम और गेस्ट रूम का निरीक्षण किया और रेल अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कोर्ट स्टेशन परिसर स्थित टिकट काउंटर का निरीक्षण किया और कोर्ट स्टेशन में कर्मियों की संख्या और उनके ठहरने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली. डीआरएम ने कोर्ट स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों और उनके गंतव्य की बाबत पूछ-ताछ की. करीब 35 मिनट तक स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने अलग-अलग रेलकर्मियों से हाथ भी मिलाया.मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि पेयजल, स्वच्छता, डिजिटल डिस्प्ले सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. यात्रियों के लिए जल्द ही वेंटिंग रूम की व्यवस्था होगी.
जरूरत के हिसाब से बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जरूरत के हिसाब से ट्रेनों की संख्या जरूर बढाई जाएगी. कोर्ट स्टेशन से आनंद विहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन को लेकर यात्रियों द्वारा अच्छा अनुभव मिल रहा है. आने वाले समय मे यहां से लंबी दूरी की और ट्रेन भी चलेगी. पूर्णिया कोर्ट से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर उन्होंने कहा कि विभाग के आदेश की प्रत्याशा है. डीआरएम ने कहा कि कोर्ट स्टेशन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, पूरी कोशिश होगी कि यहां के लोग एक सुरक्षित, आरामदायक, समयबद्ध और भरोसेमंद रेल सेवा का अनुभव कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

