पूर्णिया. आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने कटिहार जंक्शन से मधेपुरा तक एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन कटिहार यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए शुरु की जा रही है. पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 07541 व 07542 कटिहार -मधेपुरा-कटिहार 21 सितंबर से 5 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 46-46 ट्रिप में ट्रेन चलेगी. कटिहार से यह ट्रेन शाम 7 बजे खुलेगी जो पूर्णिया जंक्शन होते हुए पूर्णिया कोर्ट, सरसी, बनमनखी, जानकीनगर, मुरलीगंज, बुधमा से मधेपूरा पहुंचेगी. कटिहार से पूर्णिया जक्शन 7 बजकर 45 बजे पहुंचेगी और पूर्णिया कोर्ट 7 बजकर 55 मिनट में पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से 7 बजकर 57 मिनट पर मधेपुरा के लिए खुलेगी. वहीं वापसी में यही ट्रेन मधेपूरा से देर रात 11 बज कर 45 बजे खुलेगी, जो पूर्णिया कोर्ट 12 बज कर 30 बजे पहुंचेगी और रात दो बज कर 30 मिनट पर कटिहार जंक्शन पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

