पूर्णिया. 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को छात्र राजद ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के समक्षा धरना-प्रदर्शन किया. बाद में मांगों का ज्ञापन सौंपा. प्रमुख मांगों में छात्रावास सुविधा की बहाली, शिक्षकों की नियुक्ति, लंबित परीक्षा परिणाम जारी करना, लैब और पुस्तकालय की व्यवस्था, परीक्षा विभाग में स्थायी जेनरेटर की स्थापना, उपपरीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति, निजी महाविद्यालयों द्वारा अवैध शुल्क वसूली पर रोक, यूजी रजिस्ट्रेशन शुल्क शून्य करना, नामांकन शुल्क में कमी, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, छात्र संघ चुनाव कराना, मार्कशीट वितरण में तेजी लाना, परीक्षा शुल्क में अनियमितता खत्म करना, वोकेशनल कोर्स का सिलेबस जारी करना, उर्दू विषय की आरक्षित सीटों का डीरिजर्वेशन , पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करना एवं नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सीट वृद्धि की मांग शामिल है. मौके पर छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, जिला महासचिव वामिक आलम, गोपाल यादव, कादिर, साहिल यादव, साहिल अंसारी, आयुष राज, मुशर्रफ, प्रिंस कुमार, मुजफ्फर आलम, अबु नसर, अबसार, वाजेह, शादाब, नासीर, जीशान, तफसीर, आदील, मेराज, जिला सचिव राज कुमार राजा, जिला सचिव नवल किशोर, इंतेखाब आलम, कासीफ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

