पूर्णिया. पूर्णिया महाविद्यालय के जूलॉजी और बॉटनी विभाग में बुनियादी सुविधाओं पेयजल, शौचालय को बेहतर करने की मांग छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने उठायी है. बिस्मिल ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को लिखित आवेदन देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने बताया कि अब यदि कॉलेज सुविधा दुरुस्त करने में देर करेगा तो तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है