पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में हुई एनडीए घटक दलों की अहम बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही शुक्रवार 29 अगस्त को पूर्णिया कला भवन में आयोजित होने वाले पूर्णिया विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में ग्रामीण ईस्ट ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र के भाजपा, जदयू लोजपा, आरएलएसपी एवं हम पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अपने विचार रखे और संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया. चर्चा के दौरान पूर्णिया विधानसभा सहित जिले की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय होने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने घटक दलों के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का अंगवस्त्र से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी बूथों की टीम कार्यकर्ता की अवश्य सहभागिता हो. सभी कार्यकर्ता छूटे हुए एवं नये मतदाता का नाम बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं. विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में पूर्णिया सहित बिहार का चौमुखी विकास हुआ है तथा सरकार की योजना हर घर तक पहुंची है. एनडीए के कार्यकर्ता जनसंपर्क के माध्यम से जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास के कार्यों को बताने का काम अवश्य करें. बैठक में एनडीए नेता अविनाश कुमार, शिव कुमार सिंह, राजू कुमार मंडल, बिट्टू कुमार भगत, प्रशांत झा, जितेन्द्र कुमार चौहान, कंचन देवी, मनीष सहनी, पानो देवी, सोनू झा, मो इस्माइल, सोनू सिंह, प्रेम प्रकाश मंडल, विनोद कुमार सिंह, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, संजय मिश्रा, विजय मांझी, चंदन पासवान, सुजित सिन्हा, मनोज गोस्वामी, पवन सहनी, मनोज सिंह, गोपाल सिन्हा, बिरेन्द्र सिंह, अनुपमा झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

